दोस्तों आज के समय में संवैधानिक जानकारी की आवश्यकता बहुत जरूरी होती जा रही है। इसी क्रम में मैं आपको नीति आयोग के कार्य व अन्य संपूर्ण विवरण (NITI Aaayog ke kary & All Details in Hindi) के बारे में जानकारी दूंगा। इस लेख को पढकर आपको नीति आयोग से जुड़ी सभी तरह की जानकारी मिल जायेगी। इस लेख के माध्यम से आप यह समझ जायेगें कि नीति आयोग का गठन कब हुआ, नीति आयोग का कार्य क्या है, इसका उद्देश्य क्या है और के विभिन्न पदों पर वर्तमान में कौन-कौन है। NITI Aayog के बारे में पूरी Details में जानकारी Step By Step दिया गया है। जिससे आप नीति आयोग के बारे में सही एवं तथ्यातमक जानकारी प्राप्त कर सकते है।
#1. भारत में नियोजन/योजना की शुरूआत-
भारत में नियोजन की पृष्ठभूमि स्वतंत्रता के पूर्व ही तैयार हो चुकी थी। वैश्विक आर्थिक मंदी से निकलने हेतु की सफलता, सोवियत संघ के विकास हेतु नियोजित प्रारूप का अस्तित्व तथा एम0जी0 रानाडे एवं दादाभाई नौरोजी के आर्थिक चिंतन ने इस बात पर जोर दिया कि किसी देश के विकास एवं कल्याण को बाजार के भरोसे ही नहीं छोड़ा जा सकता है। विकास हेतु सरकार को नियोजित रणनीति अपनानी होगी। इसी पृष्ठभूमि में वर्ष 1934 में एम0 विश्वेश्वरैया ने भारत के आर्थिक विकास हेतु अपनी पुस्तक “Planned Economy For India “ में नियोजन की संकल्पना प्रस्तुत की। आगे चलकर वर्ष 1938 में भारतीय राष्टीय कांग्रेस के हरिपुरा अधिवेशन में पं0 जवाहरलाल नेहरू की अध्यक्षता में एक राष्ट्रीय आयोजन समिति का गठन किया गया। जिसको कांग्रेस योजना के नाम से जाना जाता है।
NITI (National Institution for Transforming India) आयोग की स्थापना योजना आयोग के स्थान पर केन्द्रीय मंत्रिमंडल के प्रस्ताव/संकल्प द्वारा दिनांक 01 जनवरी 2015 को की गई। आज मैं आपको वर्तमान स्थिति में नीति आयोग का संपूर्ण विवरण 2023 (NITI Aayog ke kary & All details in Hindi )
#2. नीति आयोग की स्थापना ( Establishment of NITI Aayog)
नीति आयोग (NITI- Nstional Institution for Transforming India यानि राष्टीय भारत परिवर्तन संस्थान) की स्थापना दिनांक 01 जनवरी 2015 को किया गया। भारत के प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने दिनांक 13 अगस्त 2014 को 65 वर्ष पुराने योजना आयोग को भंग कर इसके स्थान पर एक नये निकाय की निकट भविष्य में स्थापना की घोषणा की।
उल्लेखनीय है कि नीति आयोग योजना आयोग की ही तरह भारत सरकार के एक कार्यकालीय संकल्प (केन्द्रीय मंत्रिमंडल) द्वारा सृजित निकाय है। इस प्रकार यह न तो संवैधानिक, न ही वैधानिक निकाय है। दूसरे शब्दों में कहे तो यह एक गैर-संवैधानिक अथवा संविधानेत्तर निकाय है, साथ ही एक गैर-वैधानिक (संसद के किसी अधिनियम द्वारा अधिनियमित नहीं) निकाय भी है।
नीति आयोग सहकारी संघवाद के सिद्धांत पर कार्य करते हुए भारत सरकार को नीतिगत मुद्दों पर सलाह देने नीति- निर्माण का एक थिंक-टैंक (Think Tank) के रूप में जानी जाती है। नीति आयोग को उसके पूर्ववर्ती संस्था योजना आयोग की तुलना में अधिक समावेशी, केन्द्र-राज्य के संघवाद संबंध पर आधारित तथा दक्ष संस्था माना जाता है। तब से नीति आयोग (NITI Aayog) सहकारी संघवाद के सिद्धांत पर कार्य करते हुए भारत सरकार व राज्य सरकारों के मध्य समन्वय स्थापित करते हुए नीतिगत मुद्दों पर एक थिंक-टैंक (Think Tank) के रूप में कार्य कर रहते हुए देश के समावेशी विकास में महत्वपूर्ण योगदान दे रही है।
#3. नीति आयोग से पूर्व योजना आयोग –
दिनांक 15 मार्च 1950 को स्वतंत्रता के पश्चात भारत में सामाजिक-आर्थिक चुनौतियों से निपटने तथा देश के संसाधनों का समुचित उपयोग करते हुए लोगों के जीवन स्तर में सुधार, रोजगार सृजन तथा आर्थिक समृद्धि को तीव्र करने हेतु नियोजन की रणनीति अपनाते हुए तत्कालीन केन्द्रीय मंत्रिमंडलीय प्रस्ताव द्वारा योजना आयोग की स्थापना की गयी थी। यह एक गैर-संवैधानिक संस्था थी, इसके अध्यक्ष प्रधानमंत्री होते थे। यह एक सलाहकारी निकाय थी। योजना आयोग के प्रथम अध्यक्ष तत्कालीन प्रधान मंत्री जवाहर लाल नेहरू तथा प्रथम उपाध्यक्ष गुलजारी लाल नंदा थे।
#4. नीति आयोग की स्थापना क्यों किया गया-
योजना आयोग के स्थान पर नीति आयोग की स्थापना का कारण स्पष्ट करते हुए भारत सरकार ने निम्नलिखित राय व्यक्त की-
- ” बदलते समय के साथ संगति बैठाते हुए भारत सरकार ने पूर्ववर्ती योजना आयोग के स्थान पर नीति आयोग की स्थापना भार की जनता की आवश्यकताओं एवं आकांक्षाओं की पूर्ति बेहतर ढंग से करने के उद्देश्य से किया गया। नई संस्था विकासात्मक प्रक्रिया केलिए उत्प्रेरक के रूप में कार्य करेगी।”1- राष्ट्र के विकास में राज्य की बराबर के भागीरादी के रूप में सशक्त भूमिका, सहकारी संघवाद के सिद्धांत को कार्यरूप में परिणत करेगा।2- आंतरिक एवं बाह्य संसाधनों के एक ज्ञान केन्द्र के रूप में तथा एक थिंक टैंक के रूप में कार्य करेगा।3- सरकार को सभी स्तरों पर ज्ञान तथा रणनीतिक विशेषज्ञता प्रदान करेगा।
4- केन्द्र व राज्य के विभिन्न मंत्रालयों को एक साथ लाकर विकासात्मक लक्ष्यों को साझे प्रयत्यों ने पूर्ति करेगा।
#5. नीति आयोग की संरचना (Structure of NITI Aayog)
नीति आयोग का गठन निम्नवत् है-
1- अध्यक्ष – प्रधानमंत्री (Prime Minister)
2- शासकीय परिषद (Governing Council)- सभी राज्यों के मुख्यमंत्री, केन्द्रशासित प्रदेशों के मुख्यमंत्री (जैसे- दिल्ली, पुडुचेरी व जम्मू कश्मीर) तथा अन्य केन्द्रशासित राज्यें के उप-राज्यपाल
3- क्षेत्रीय परिषदे – इन परिषदों का गठान एक से अधिक राज्यें या क्षेत्रों से मिलकर समय-समय पर बनाया जाता है।
4- विशिष्ट आमंत्रित– प्रधानमंत्री द्वारा विशेषज्ञ व्यक्तियों को नामित किया जाता है।
5- पूर्णकालिक सांगठनिक ढांचा-
(i) उपाध्यक्ष – इनका पद कैबिनेट मंत्री के समकक्ष होता है|प्रधानमंत्री द्वारा नियुक्त
(ii) सदस्य – इनका पद राज्यमंत्री के पद के समकक्ष होता है।
(iii) अंशकालिक सदस्य- प्रमुख संस्थानाओं से अधिकतम दो नामित
(iv) पदेन सदस्य- प्रधानमंत्री द्वारा केन्द्रीय मंत्रिपरिषद के अधिकतम चार सदस्य नामित।
(v) मुख्य कार्यपालक पदाधिकारी (CEO)- प्रधानमंत्री द्वारा नियुक्त किया जाता है। यह भारत सरकार के सचिव पद के समकक्ष होता है।
#6. नीति आयोग के वर्तमान अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, सदस्य, सीईओ(CEO) कौन है-
1- नीति आयोग के वर्तमान अध्यक्ष – प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी
2- नीति आयोग के वर्तमान उपाध्यक्ष- श्री सुमन बेरी
3- नीति आयोग के वर्तमान सदस्य-
(i)- श्री वी0के0 सारस्वत
(ii)- प्रो0 रमेश चन्द्र
(iii)- डा0 वी0के0 पाल
(iv)- डा0 अरविन्द विरमानी
4- नीति आयोग के वर्तमान CEO (मुख्य कार्यकारी अधिकारी)- श्री बी0वी0आर0 सुब्रमण्यम
#7. नीति आयोग का कार्य क्या है – ( NITI Aayog ka kary kya hai ?)
नीति आयोग (NITI Aayog) भारत के विकास एवं सहकारी संघवाद बढावा देने के लिए प्रतिबद्ध संस्था है। इनके कार्य अनेक विभिन्न क्षेत्रों में विभाजित है। जो देश के विभिन्न मुद्दोें पर जांच कराना तथा उसका समाधान तक पहुंच सुनिश्चित करते हुए देश के विकास एवं सामाजिक आर्थिक वृद्धि के लिए प्राथमिकताएं निर्धारित करती है।
देश के विकास एवं उन्नति के लिए नीति आयोग की संपूर्ण क्रियाविधि को निम्नलिखित कार्य किया जाता है –
1- लक्ष्य की प्राप्ति के लिए नीति निर्माण करना।
2- संबंधित मुद्दों पर कार्यक्रम का रूपरेखा तैयार करना।
जैसे-कृषि क्षेत्र में, उर्जा क्षेत्र , स्वास्थ्य क्षेत्र, उद्योग , नगरी करण इत्यादि
3- विभिन्न क्षेत्रीय समस्याओं एवं अन्य गतिविधियों पर अनुश्रवण करना।
4- विकास को बढ़ावा देने के लिए निर्मित कार्यक्रमों व गतिविधियों का मूल्यांकन करना।
5- केन्द्र व राज्यों के विभिन्न मंत्रालयों के बीच तथा देश में विभिन्न विकासात्मक कार्यों को बढावा देने के लिये सहकारी संघवाद को प्रोत्साहित करना।
6- प्रबुद्ध समूह ;थिंक टैंक; के रूप में कार्य करना।
7- ज्ञान एवं नवाचार केन्द्र के रूप में कार्य करना।
8- डाटा प्रबंधन एवं विश्लेषण
9- अधोरचनात्मक कनेक्टिविटी
10- कौशल विकास एव रोजगार
11- सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता
12-राज्य समन्वय एवं विकेन्द्रित नियोजन
#8. नीति आयोग के प्रमुख दो हब या यूनिट –
- Team India Hub
- Knowledge and Innovation Hub
नीति आयोग की समस्त गतिविधियां टीम इंडिया हब (Team India Hub) और ज्ञान एवं नवाचार केन्द्र (Knowledge and Innovation Hub) नामक गठित यूनिट द्वारा किया जाता है। ये दोनों केन्द्र हब नीति आयोग के कुशल कामकाज के लिए प्रमुख भूमिका अदा करते है।
इसमें से टीम इंडिया हब सहकारी संघवाद को बढावा देने एवं नीति एवं कार्यक्रम फ्रेमवर्क का डिजाइन करती है जबकि दूसरी आरे ज्ञान एवं नवाचार केन्द्र हब स्वनिर्मित संसाधन केन्द्रों का विकास एवं रखरखाव सुनिश्चित करती है।
#9. नीति आयोग के कार्यो का सिद्धांत क्या है- ( NITI Aayog ke karyo ka sidhhant)
नीति आयोग अपने उपरोक्त कार्यो के सम्पादन के लिए निम्न सिद्धांतों के आधार पर अपने कार्यो को अंतिम रूप प्रदान करती है-
1- अन्त्योदय का विचार- नीति आयोग गरीबों, समाज में अंतिम व्यक्ति तथा वंचित लोगों के उत्थान को दृष्टिगत रखते हुए कार्य करती है।
2- समावेशी विकास का विचार- नीति आयोग असुरक्षित एवं हाशिये पर मौजूद लोगों को सशक्त बनाने के लिए भेदभाव को समाप्त करने के मकसद से कार्य करती है, जिसके अन्तर्गत लिंग आधारित भेदभाव, जाति, धर्म व वर्ग आधारित भेदभाव को समाप्त करना।
3- ग्रामोदय का विचार- जब एक गांव विकसित होगा तभी देश विकसित होगा के सिद्धांत पर विकास प्रक्रिया से गांव को जोडना।
4- जन-सहभागिता का विचार- विकास प्रक्रिया को सुचारूरूप से संचालित करने के लिए जन भागीदारी को सुनिश्चित करना।
5- सुशासन का विचार- देश के आम जनमानस के बीच पारदर्शी , उत्तरदायी, सक्रिय शासन व्यवस्था सुनिश्चित करना।
6- धारणीय विकास का विचार- पर्यावरण के प्रति सम्मान की प्राचीन परम्परा के अनुरूप धारणीय विकास करना।
#10. नीति आयोग के उद्देश्य क्या-क्या है- (NITI Aayog ke Uddeshya)
नीति आयोग के उद्देश्य निम्नवत् है-
1- देश के विकास प्रक्रिया में निर्देश एवं रणनीतिक परामर्श प्रदान करना।
2- सहयोगात्मक सहकारी संघवाद स्थापित करने के लिए राज्यों के साथ बेहतर संबंध स्थापित करना।
3- ग्राम स्तर पर व्यावहारिक योजना बनाने में सहयोग एवं योजनाओं के उत्तरोत्तर विकास में मदद करना।
4- राष्ट्रीय एवं अंतराष्ट्रीय स्तर के विशेषज्ञों के माध्यम से ज्ञान एवं नवाचार को विकसित करना यानि बाटम टू अप
5- कार्यक्रमों एवं नीतियों के कार्यान्वयन के लिए टेक्नोलाजी व क्षमता निर्माण का विकास करना।
6- दीर्घकालीन योजना, कार्यक्रम निर्माण और समयानुसार आवश्यक परिवर्तन आदि करना।
7- राष्ट्रीय विकास के लिए एक साझा दृष्टिकोण विकसित करना।
8- आर्थिक नियोजन और नीति-निर्माणमें राष्ट्रीय सुरक्षा को सुनिश्चित रखना ।
9- अप्रवासी भारतीय समुदाय की भू-आर्थिक एवं भू-राजनीतिक सामथ्र्यका साथ लेना।
10- निर्धनता उन्मूलन तथा प्रत्येक भारतीय के लिए गरिमापूर्ण एवं आत्म-सम्मानयुक्त जीवन का अवसर प्रदान करना।
11- लैंगिक पूर्वाग्रह, जाति तथा आर्थिक विषमता के आधार पर उपजी असमानता का समाधान।
Also view this video………. https://youtu.be/yL9enXNXkwM
#11. नीति आयोग से सम्बद्ध कार्यालय- (NITI Aayog Attached Office)
नीति अयोग से दो कार्यालय जुड़े है-
1- राष्ट्रीय श्रम अर्थशास्त्र शोध एवं विकास संस्थान
(National Institute of labour Economics Research and Development)
2- विकास अनुश्रचरण एवं मूल्यांकन कार्यालय
( Development Monitoring and Evaluation Office)
#12. नीति आयोग की विशेषज्ञता प्राप्त शाखाएं-(Specialized Branches of NITI Aayog)
नीति आयोग के अन्तर्गत प्रमुख विशेषज्ञता प्राप्त शाखाएं निम्नवत् है-
1- शोध शाखा
2- परामर्शदात्री शाखा
3- टीम इंडिया शाखा
#13. नीति आयोग का प्रभावी सुशासन 07 आयाम-
1- जन-समर्थक एजेण्डा पर कार्य करना
2- नागरिको के जरूरतों का अनुमान कर प्रत्युत्तर के प्रति आके बढ़कर सक्रियता दिखाना
3- नागरिकों की संलग्नता के माध्यम से सहभागी होना।
4- सभी पक्षों में महिला सशक्तिकरण को प्रोत्याहन
5- सभी समूहों पर विशेष ध्यान देना एससी, एसटी, ओबीसी, महिला
6- युवाओं के लिए अवसर की समानता
7- ई-गवर्नेन्स के माध्यम से पारदर्शी सरकार की स्थापना
#14. नीति आयोग द्वारा जारी किये जाने वाले सूचकांक (Index)
1- भारत नवाचार सूचकांक
2- समग्र जल प्रबंधन सूचकांक
3- व्यापक स्वास्थ्य सूचकांक रिपोर्ट
4- एसडीजी इंडिया इंडेक्स
5- राज्य उर्जा सूचकांक
6- स्कूली शिक्षा सूचकांक
इस प्रकार समग्र रूप से नीति आयोग के कार्य व अन्य संपूर्ण विवरण (NITI Aaayog ke kary & All Details in Hindi) उपलब्ध करा रहा हॅू। जिसके माध्यम से आपको शासन व्यवस्था के संबंध में एक बेसिक जानकारी उपलब्ध रहे। मेरा प्रयास रहेगा कि और भी महत्वपूर्ण टापिक पर जानकारी उपलब्ध कराये। यह लेख आपको कैसा लगा जरूर बताएं।
(FAQ) नीति आयोग के सम्बध में विभिन्न परीक्षाओं में पूछे जाने वाले सवाल
प्रश्न- NITI Aayog नीति आयोग का फुल फार्म क्या है-
उत्तर– National Institution for Transforming India)
प्रश्न– नीति आयोग की स्थापना कब हुई
उत्तर– 01 जनवरी 2015
प्रश्न– नीति आयोग के अध्यक्ष कौन होता है
उत्तर– प्रधानमंत्री
प्रश्न– नीति आयोग के वर्तमान अध्यक्ष कौन होता है
उत्तर– नरेन्द्र मोदी
प्रश्न– नीति आयोग के पहले उपाध्यक्ष कौन थे
उत्तर – अरविन्द पनगढिया
प्रश्न– नीति आयोग के वर्तमान उपाध्यक्ष कौन है-
उत्तर– श्री सुमन बेरी
प्रश्न– नीति आयोग के प्रथम सीईओ कौन थे
उत्तर– सिन्धुश्री खुल्लर
प्रश्न– नीति आयोग के वर्तमान सीईओ कौन है
उत्तर- बी0वी0आर0 सुब्रमण्यम
You read also………..https://righthindi.in/
good information
Thank you